भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उत्तर-आधुनिक आलोचक / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 11 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=आक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब मैंने
भूख को भूख लिखा
प्यार को प्यार कहा
तो उन्हें बुरा लगा
जब मैंने
पक्षी को पक्षी कहा
आकाश को आकाश कहा
वृक्ष को वृक्ष
और शब्द को शब्द कहा
तो उन्हें बुरा लगा
परन्तु जब मैंने
कविता के स्थान पर अकविता लिखी
औरत को सिर्फ योनि बताया
रोटी के टुकड़े को चाँद लिखा
स्याह रंग को लिखा गुलाबी
काले कव्वे को कहा मुर्गाबी
तो वे बोले
वाह!
भई वाह!
क्या कविता है
भई वाह!