Last modified on 15 दिसम्बर 2022, at 13:17

आप इतने बेख़बर बैठे हुए / डी .एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:17, 15 दिसम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आप इतने बेख़बर बैठे हुए
आस्तीं में सांप क्या पाले हुए

क्या बगल में हो रहा मालूम क्या
आप तो बेख़ौफ़ हैं सोये हुए

एक बुत को ही समझ बैठे खुदा
बस, इसी विश्वास में धोखे हुए

सामने केवल अदाकारी दिखे
खेल तो पर्दे के सब पीछे हुए

बात करिए पर, ज़रा -सा संभलकर
मूंछ -दाढ़ी वाले अब बेटे हुए

इन पे भी यौवन कभी भरपूर था
दिख रहे हैं पेड़ जो सूखे हुए

घोंसला खाली, गई चिड़िया कहां
पंख बिखरे हैं पड़े , टूटे हुए

हम ग़रीबों की तो मजबूरी मगर
जो हैं इज़्ज़तदार क्यों नंगे हुए