Last modified on 25 दिसम्बर 2022, at 10:41

डर लगता है / गरिमा सक्सेना

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:41, 25 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इन अनचाहे बदलावों से
डर लगता है

हम अपने कंफ़र्ट ज़ोन को त्यागें कैसे
सीधी पटरी छोड़ वक्र पर भागें कैसे
छिल जायेंगे घुटने ठोकर अगर लगी तो
हमें अभी भावी घावों से
डर लगता है

साँचों में ढलने से पहले गलना होगा
नये रूप में अब तो हमको ढलना होगा
बदली सूरत क्या पहचानेंगे खुद ही हम
दर्पण के हावों-भावों से
डर लगता है

मन बच्चा बन, पैर पटकता, बाल नोंचता
है जड़त्व से रुका हुआ मन नहीं सरकता
कब, क्यों, कैसे, कहाँ, अगर औ मगर सताते
बहकावों से, अलगावों से
डर लगता है

रहा प्रकृति का नियम सदा परिवर्तित होना
वही बचा जिसने सीखा अनुकूलित होना
रुका हुआ जल तालाबों का गँदलाता है
जीवन को इन ठहरावों से
डर लगता है