Last modified on 12 नवम्बर 2008, at 01:25

दूलह को देखत हिए / देव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 12 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= देव |संग्रह= }} <Poem> दूलह को देखत हिए मैं हूलफूल है ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूलह को देखत हिए मैं हूलफूल है
बनावति दुकूल फूल फूलनि बसति है।
सुनत अनूप रूप नूतन निहारि तनु,
अतनु तुला में तनु तोलति सचति है
लाज भय मूल न, उघारि भुजमूलन,
अकेली है नवेली बाल केली में हँसति है।
पहिरति हरति उतारति धरति देव,
दोऊ कर कंचुकी उकासति कसति है।