भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक बार फिर / विलिमीर ख़्लेबनिकफ़ / रमेश कौशिक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:18, 19 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विलिमीर ख़्लेबनिकफ़ |अनुवादक=रम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक बार फिर
मैं सितारा हूँ
तुम्हारे लिए
अफ़सोस है
उस नाविक के लिए
जिसने अपने जहाज़ की ग़लत दिशा
सितारे से निश्चित की
चट्टानों से टकरा वह चूर-चूर होगा
जल-तल में रेत में धँसेगा
अफ़सोस है
तुम्हारे लिए
जिसने अपने दिल की ग़लत दिशा
मुझसे निश्चित की
तुम भी चट्टानों से टकराकर
चूर-चूर होगी
और फिर तुम पर चट्टानें ऎसे ही हँसेंगी
जैसे कि तुम मुझ पर हँसती हो
—
अंग्रेज़ी से अनुवाद : रमेश कौशिक