Last modified on 22 जनवरी 2023, at 22:50

है रात यह भयानक मैं हूँ नदी किनारे / बाबा बैद्यनाथ झा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 22 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाबा बैद्यनाथ झा |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

है रात यह भयानक मैं हूँ नदी किनारे
अब मौत मुस्कुराकर देखो मुझे पुकारे

घनघोर हैं घटाएँ बिजली चमक रही है
हैं गुम न दीखते अब आकाश में सितारे

सब अट्टहास करते देकर मुझे चुनौती
क़ातिल बने हुए हैं बेखौफ़ ये नज़ारे

लेकर मशाल आये थे आप ही वहाँ पर
मंज़िल मिली मुझे है आपके सहारे

जब भी पड़ी मुसीबत बाबा मुझे बचाने
तब कृष्ण पास होते करते हुए इशारे