भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पितामह-सागर / बलदेव वंशी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 13 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= बलदेव वंशी |संग्रह= }} <Poem> अपनी स्नेहिल गोद में उठ...)
अपनी स्नेहिल गोद में उठा
तृप्ति की कैसी हिलोरें देते हो
पितामह !
जन्मांतरों के पार की
कहीं गहरे मुंदी पड़ी
अचेत में अंकित सुधियाँ
बेसुध कर रहीं लहरें
काल-अंतराल ही पिघल कर
लहर-लहर हो जाता है
अनंत ही अनंत को गाता है !...