Last modified on 27 फ़रवरी 2023, at 18:37

बड़ा होने से डरता है / कल्पना मिश्रा

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 27 फ़रवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो एक अल्हड़ सी उम्र
वो एक मासूम सा दिल
वो बड़े मीठे स्वप्न
वो कुछ बिना तर्क की बातें
वो कुछ दुःसाहस से भरे फैसले
और उनमें अड़े रहने की जिद
वो सरल से जवाब और उलझे हुए सवाल
वो ऐसे देखना चाँद को
जैसे कुछ छिपा हो उसमें
वो खरीद के कार्ड उसमें
शायरियाँ सजाना
वो कह देना हँस के
जो भी हो दिल में
वो भूल जाना अक्सर
कि यथार्थ बहुत ही कड़वा है
वो कहकहे नादानी के
हँसी, ठिठोली
वही उम्र है सच्ची जिसमें छिपी है मीठी गोली
जो बीत जाएगी वो
तो ढूँढोगे खुद को
तब मिलेगा एक शख्स
जो छिपा है तुम्हीं में पर तुमसे जुदा है
बचा लो अगर कुछ बचपन है बाकी
सुना दो अगर प्रेम की एक कथा है।