भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूझो / कल्पना मिश्रा
Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:38, 27 फ़रवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साथ जन्में थे हम
पर उम्र अलग अलग थी
मैं बढ़ता गया वह घटती गई
तय था एक दिन हमारा मिलना
पर मिलते तो दो में से
एक ही रह पाता
मैं उससे मिलना टालता रहा
ठेलता रहा उस दिन को और आगे
कोशिश करता रहा उसे भूलने की
पर आज उससे मेरा आलिंगन हो ही गया
और मैं समा गया उसमें
मैं खत्म हो गया और वो अमर
बूझा तुमने मैं हूँ कौन
मैं हूँ जीवन और वो है मृत्यु।