भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रत्ना मैडम की ड्रैस / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:05, 13 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर अहमद सिकंदर |संग्रह= }} <Poem> नीली साड़ी में ह...)
नीली साड़ी में है आज रत्ना मैडम
नीली साड़ी को यदि कोई
नीला आकाश कह दे
तो उस आकाश का
चांद है
रत्ना मैडम
उसकी अन्य पोशाकों में
एक सूट ऎसा है रत्ना मैडम के पास
जिसका रंग इतना अलहदा है
कि वह रंग
दुनिया की किसी भी चीज़ के रंग से
नहीं मिलता
उस रंग से मिलता-जुलता
मैडम रत्ना का
चेहरा है
रत्ना मैडम हमारे विभाग में
कम्प्यूटर पर काम करती
एक ऎसी लड़की का नाम है
जिसके स्वप्न
अन्य लड़कियों की तरह ही हैं
पर उसकी ड्रेसें
ड्रेसों के रंग
अन्य लड़कियों से बिल्कुल अलग
हालांकि एक रंग की ड्रेस
अन्य लड़कियों की तरह प्रिय है उसे भी
और वह रंग
फिलहाल उसकी उदास आँखों में
स्वप्न बनकर तैरता है ।