Last modified on 9 मार्च 2023, at 01:33

इस्पात / एरक़िन वोहिदोव / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:33, 9 मार्च 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एरक़िन वोहिदोव |अनुवादक=अनिल जनव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सबसे पहले
बना वह कुल्हाड़ी
फिर बना
वह तोप का गोला

तलवार बनी
उससे
बनी बन्दूक
और पिस्तौल

बम बनकर फटा
वह अनेक बार

लेकिन दुनिया को जीता उसने
सिर्फ़ तभी
जब क़लम बना वह

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय