Last modified on 13 नवम्बर 2008, at 21:27

देखते हुए / अनीता वर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 13 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनीता वर्मा |संग्रह= }} <Poem> देखना, सोचना, समझना यही...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देखना, सोचना, समझना
यही मैंने सीखा है
यही मेरे मनुष्य होने की विशेषता है
पर कई बार देखते हुए सोचना कठिन होता है
और सोचते हुए समझना भी उतना ही कठिन

सोचती हूँ एक फूल को कैसे समझा जाए
क्या यह सम्भव है फूल में बदले बिना
कैसे महसूस किया जाए उसकी पंखुरियों का झरना एक-एक कर
मैं अगर झरी हुई पत्तियों वाला एक पेड़ हो पाती
तो समझ पाती उसका लुटा हुआ वैभव
देखती ख़ुद उसकी वीरानी को

देखने, सोचने, समझने में लौटना
फिर उनसे दूर जाने की तरह है
मैं बाहर हो जाती हूँ फूल से और पेड़ से
सोचती हूँ उसके रंग उनकी क़िस्मों के बारे में
बसंत के बारे में जब पंखुरियाँ फिर फूल तक लौट आएंगी
कोमल हो जाएगा पेड़ अपने हरे पत्तों में
फिर मैं जागूंगी अपनी निश्छलता में
और प्रेम करूंगी उतना
जितना वह है मेरे भीतर ।