Last modified on 30 अप्रैल 2023, at 23:17

कभी बतियाते हैं / अनुराधा ओस

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 30 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा ओस |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी बतियाते हैं!
एकांत में गिरे उस फूल से
जिसकी झड़ती पंखुरियों ने बचाया है
न जाने कितनी मुस्कानों को
 
और चलना निरन्तर
उस चींटी की तरह
जिसकी जिजीविषा ने
न जाने कितनी बार
जीना सिखाया है
 
प्रकृति का दिया
उसे सूद समेत लौटाते हैं
जीवन से कुछ क्षण
बतियाते हैं

मूक रहकर
पर्वत की तरह, बादलों को लिखतें हैं पत्र
नाव के काठ की
तरह पानी-पानी
हो जातें हैं

फूल-सी कोमलता हो
मन में हमारे
जितना पाया धरा से
कुछ धरा को लौटाते हैं॥