Last modified on 28 मई 2023, at 20:22

अगर एक पहलवान चित्त होता है / विहाग वैभव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:22, 28 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विहाग वैभव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अगर एक पहलवान चित्त होता है
तो उसका अखाड़ा दुखी होता है

एक पहलवान की हार में
अखाड़े की हार शामिल है

जैसे
अपने ही देश से लड़ती हुई लड़की की हार में
देश की हार शामिल होती है

मगर
मर्दों की बनाई
इस दुनिया के ख़िलाफ़ लड़ती हुई लड़की
कभी हारती नहीं

या तो लड़की जीतती है
या देश हारता है ।