भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कठपुतली-2 / भवानीप्रसाद मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 28 मई 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस कविता के दो रूप मिलते हैं। कविता का यह रूप बच्चों की हिन्दी की पाठ्य-पुस्तक में प्रकाशित होता रहा है।

कठपुतली
गुस्से से उबली
बोली — ये धागे
क्यों हैं मेरे पीछे - आगे ?
इन्हें तोड़ दो
मुझे मेरे पाँवों पर छोड़ दो,

सुनकर बोलीं और-और
कठपुतलियाँ
कि हाँ,
बहुत दिन हुए
हमें अपने मन के छन्द छुए ।

मगर ...
पहली कठपुतली सोचने लगी —
ये कैसी इच्छा
मेरे मन में जगी ?