भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
युद्ध की तस्वीर / शंकरानंद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 28 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंकरानंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जहाँ युद्ध चल रहा है
अभी वहाँ शान्ति नहीं
वह अपनी जान बचा रही फ़िलहाल
किसी खोह या गुफ़ा में छिपकर
युद्ध चल रहा है और
युद्ध की तस्वीरें सामने आ रही हैं
उन तस्वीरों में जले हुए मकान तो
दिखाई देते हैं
मगर जले हुए स्वप्न और लालसा की राख
कहीं नज़र नहीं आती
जो दिखता है वह तो सिर्फ़
सतह की राख है
न जाने कितने बीज
न जाने कितने स्वप्न
न जाने कितनी लालसा
राख होती है युद्ध के बीच
युद्ध की तस्वीर खींचने वाला
इसकी तस्वीर नहीं ले पाता
राख हुए भविष्य की तस्वीर
कोई नहीं ले सकता ।