Last modified on 8 जून 2023, at 00:01

जनगणना के हवाले से / दीप्ति पाण्डेय

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 8 जून 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीप्ति पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक तीतर के आगे दो और पीछे दो तीतर रखने होंगे
हम संख्या प्रेमियों को
एक पहेली के उत्तर 'तीन' के लिए
निष्कर्ष को साधने के लिए प्रश्न गढ़ना आसान है
ठीक विपरीत उतना ही जटिल

'संख्या' से अर्थ केवल नरमुण्डों से नहीं निकालता मेरा अनुभव
उनकी 'मति' से निकालता है
लेकिन ऐसा करने पर 'संख्या' में अवनति दर्ज हो जाती है
'मति' एक महीन और अदृश्य रेख
जो किसी सोये श्वान पर पत्थर या अपने नुकीले जूते मारने पर भी अमानुष की तरफ धकेल देती है
'संख्या' के दायरे के बाहर केवल एक दोपाया बनकर रह जाना 'असंख्या' ही है

खैर! एक 'असंख्या' भी जनगणना का हिस्सा है ऐसा सांख्यिकी कहती है
लेकिन एक असंवेदनशील दोपाया किस हिस्से का है
ये उसके नुकीले जूते जानते हैं या वो जागा हुआ श्वान