भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख्वाहिशें / अर्चना अर्चन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 21 जून 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना अर्चन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज़ेहन में रेंगते रहते हैं
सुबह ओ शाम
काफिले
बड़े बेहिस से
मुसलसल
जारी हैं सिलिसले
पिघलता जा रहा है
हौसला-दर-हौसला
मजाल फिर भी
जमीं पर पांव धरें?
ढीठ इतनी कि
छुड़ाये कोई कैसे दामन
कोई कैसे भला बुहार दे
मन का आंगन
सारी जद्दोजहद को धता बतायेंगी
साथ सांसों तलक निभाएंगी
ख्वाहिशें भी अजीब होती हैं।