Last modified on 1 जुलाई 2023, at 01:13

जिंदा मांस की आवाज़ / रणजीत

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:13, 1 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत अपराधों का आकर्षण तोड़ा
बहुत पापों से दामन बचा लिया
बहुत-सी तृष्णाएँ त्यागीं
बहुत-सी इच्छाओं को दबा दिया
किन्तु ज़िंदा मांस की इस प्यास को दफ़ना नहीं पाया
कि ज़िंदा मांस की आवाज़ को झुठला नहीं पाया।

बहुतों के अरमानों से खेला
बहुतों के फ़रमानों से खेला
धरा के ध्येयों को इनकारा
स्वर्ग के श्रेयों को ललकारा
किन्तु ज़िंदा मांस के आह्वान को ठुकरा नहीं पाया
कि ज़िंदा मांस की आवाज़ को झुठला नहीं पाया।

अपने पथ पर हरदम बेरोक बढ़ा
राह-रोक-ईश्वर से भी बेखौफ़ लड़ा
हथकड़ियाँ तोड़ीं रस्म-रिवाजों की
ज़ंज़ीरें काटीं राज्य-समाजों की
किन्तु ज़िंदा मांस की गलबाँह से बच आ नहीं पाया
कि ज़िंदा मांस की आवाज़ को झुठला नहीं पाया।