भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक आग / रणजीत
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:44, 9 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अभी न जाने कितने दिन तक
खड़ी रहेंगी ये दीवारें
कब तक जाने जुड़ पायेंगी
दिल की टूटी-बिछुड़ी तारें
अभी तलक काशी मैं बैठा, अभी तलक क़ाबे तुम बैठी
एक आग दाबे मैं बैठा, एक आग दाबे तुम बैठी।
कब तक पड़ा रहेगा आदम
रस्मों के गोरख धंधे में
कब तक उलझा, घुटा करेगा
प्यार संस्कृति के फंदे में
अभी जीभ रोके मैं बैठा, अभी होठ चाबे तुम बैठी
एक आग दाबे मैं बैठा, एक आग दाबे तुम बैठी।