भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काग़ज़ / नवीन दवे मनावत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 9 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन दवे मनावत |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने काग़ज़ पर प्रेम लिखा
आवाज आई
स्वीकार है
फिर मैने वाट्सअप आदि पर
लिखा
तो इस बार आवाज नहीं आई
क्योंकि वह शब्द कॉपी पोस्ट हो गया
और
करने लगा बलात्कार अन्य शब्दों से
भिन्न-भिन्न दृष्टिकोण से

उस शब्द ने निर्ममता का
बाना पहना
और बैठ गया
अनेक सोशल मिडिया के सिर पर
और
फिर क्या हुआ!
लड़खड़ाकर गिर पड़ा
आखिर वह उन्ही
कागज पर
जिसमें वजूद था उसका

यथार्थ में प्रेम
कागज पर ही लिखा जाता है
जहाँ किमत हो आंसूओं की
मर्म हो पीड़ा का
और
अहसास हो रूह की बात का