Last modified on 13 जुलाई 2023, at 00:00

दुःख का पता / नितेश व्यास

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 13 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नितेश व्यास |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह के साथ ही
एक कसमसाता उदास दु: ख
न जाने कहाँ से आकर चिपक जाता है
घर के दरवाज़े से
सबसे पहले मैं ही उतारता हूँ देहरी पर उसकी आरती
कभी अख़बार लेने के बहाने
कभी पानी आया न आया, जानने के बहाने
अख़बार नहीं आता वार-त्यौहार
पानी की कटौती भी होती है
महिने में एक दो बार
लेकिन
पागल प्रेमी-सा भटकता दु: ख
बन्द आँखों भी पहुँच ही जाता
मेरे द्वारे
ऐसे में मैने उसे दे दिया
एक स्थाई पता
हृदय-द्वार पर नामपट्ट भी उसी का है
दु: ख का स्थाई पता
एक कवि का हृदय।