भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आम ज़िन्दगी / विचिस्लाफ़ कुप्रियानफ़ / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:06, 19 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विचिस्लाफ़ कुप्रियानफ़ |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आम जीवन का एक अजीब एहसास
कोई चलता है ऊपर, तुम्हारे सिर के,
किसी के सिर पर
चलते हो तुम ।
देखकर चात, भरते हो आह –
आकाश ।
देख कर फ़र्श, तु रहते हो बोलती
पृथ्वी ।
कितने उदास हो तुम
न पाकर
एक ही आर्मा
अपने क्षितिज पर ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : दिविक रमेश