देखो
समय का यह मरूद्वीप
अन्तरिक्ष के रेगिस्तान में
निर्मल झरना, प्रेरणा का ।
हम देखते हैं इसमें
जैसे देखते हैं आइने में ।
पीते हैं
जो देखते हैं हम ।
हवस में सत्ता की
जाने को वहाँ तक
जहाँ कुछ नहीं होता
देखने को ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : दिविक रमेश