Last modified on 29 जुलाई 2023, at 16:14

ये मिली ए' तिबार की क़ीमत / विवेक बिजनौरी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 29 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विवेक बिजनौरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये मिली ए'तिबार की क़ीमत,
लग गयी मेरे प्यार की क़ीमत

मुझसे इक जंग जीतनी थी उसे,
सो लगी मेरी हार की क़ीमत

हमको इक फूल तक नसीब नहीं,
हमसे पूछो बहार की क़ीमत

आपको प्यार मिल गया अपना,
आप क्या जानो प्यार की क़ीमत

आके बाहों में भर लिया उसने,
मिल गयी इंतिज़ार की क़ीमत