Last modified on 29 जुलाई 2023, at 16:15

निरर्थक हो गया जीवन हमारा / विवेक बिजनौरी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:15, 29 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विवेक बिजनौरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

निरर्थक हो गया जीवन हमारा,
कहीं लगता नहीं अब मन हमारा

समझदारी का शातिर चोर हमसे,
चुरा कर ले गया बचपन हमारा

क़दम पड़ते ही उस बाद-ए-सबा के,
महक उट्ठा है घर आँगन हमारा

बहुत दिन हो गए सँवरा नहीं वो,
बहुत मायूस है दर्पन हमारा

हमें भाती है उसकी सादगी और,
उसे भाता है भोलापन हमारा

हुआ यूँ आख़िरश इक रोज़ उसने,
हमें लौटा दिया कंगन हमारा

ख़िज़ाँ से क्या गिला कैसी शिकायत
बहारें खा गयीं गुलशन हमारा