Last modified on 31 जुलाई 2023, at 10:50

चलते -चलते / राम सेंगर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:50, 31 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNavgee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आग लगी गुदड़ी को
फेंक बदहवासी में
भागे हम जलते - जलते ।
सोचा कुछ और नए
अनुभव लेते चलिए
दुनिया से चलते - चलते ।

पेट की मरोड़ों पर
छूछ अबोला रहकर
जीने के जो आसन सीखे ।

काम नहीं आए वे
हम बन कर रह गए
इक लूला बिम्ब आदमी के ।

भद्द हुई अनुभव को
कूट कर निचोने में
जल गये पकौड़े को तलते - तलते ।

सोचा, कुछ और नए
अनुभव लेते चलिए
दुनिया से चलते - चलते ।