भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पापा आते / जियाउर रहमान जाफरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 1 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जियाउर रहमान जाफरी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब दफ़्तर से पापा आते
कितनी सारी चीज़ें लाते

कभी वो लाते काजू बर्फ़ी
कभी वो लेकर आयें कुल्फी

देते लाकर मुझको पेड़ा
सेब मुसम्मी अमरुद केला

घूमने मुझको वो ले जायें
कार भी देखो खुद से चलायें

जहां पे चाहें हम रुक जाते
खींचते फोटो ख़ुशी मनाते

पापा हैं तो मस्ती होती
चीज़ें सारी अच्छी होती

पर मुश्किल वो कम ही आते
कब दफ्तर से छुट्टी पाते