भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सॉरी बोला / जियाउर रहमान जाफरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 1 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जियाउर रहमान जाफरी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक बच्चे में थी बदमाशी
मिलती कैसे फिर शाबाशी

स्कूल जब भी वो जाता था
कुछ ना कुछ वह कर आता था

कभी फूल को तोड़े जाकर
फेक दे जूठे बाहर खाकर

डेस्क पे क्या-क्या लिख देता था
नाम न खुद का वो लेता था

ब्लैक बोर्ड भी गंदा कर दे
फेक के पानी गीला कर दे

बैंच को पटके कुछ वो ऐसे
उसकी चीज नहीं हो जैसे

इक दिन टीचर ने समझाया
उसको अपने पास बुलाया

स्कूल की ये चीजें सारी
जो भी है हर चीज हमारी

बच्चा जाकर फिर मुंह खोला
और टीचर से सॉरी बोला