भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हैप्पी बर्थ डे चलो मनायें / जियाउर रहमान जाफरी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 1 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जियाउर रहमान जाफरी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आज कहीं भी हम न जायें
हैप्पी बर्थ डे चलो मनायें
ज़ेबा लेकर केक तुम आओ
कैंडिल टोपी भूल न जाओ
जल्दी से बुक होटल कर लो
हमें ख़ुशी में ये पल कर लो
मम्मी पापा भैया दीदी
ज़रा करो न तुम भी जल्दी
सोनू मोनू रौशन आओ
आज ख़ुशी में सब मिल जाओ
लो सारे अब हुए इकट्ठे
कितने दिलकश हैं ये लम्हे
हैप्पी बर्थ डे गीत बजे हैं
और हम सब भी गाने लगे हैं
सबने खाये केक यहां पर
मीठापन है सबकी ज़बां पर
चलो ज़रा अब सब चुप हो लें
पहले अपनी गिफ्ट तो खोलें
हैं कितनी सब चीज़ें प्यारी
हो जाती सब काश हमारी
दोस्तों को हम सब दिखलाते
कुछ ज़्यादा ही बोल के आते