भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं प्लास्टिक यूज करेंगे / जियाउर रहमान जाफरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:49, 1 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जियाउर रहमान जाफरी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों सब को कंफ्यूज करेंगे
नहीं प्लास्टिक यूज करेंगे

पॉलिथीन में जो आता है
कब मिट्टी में गल पाता है

उपजाऊ जो ज़मीं न होगी
खा कर क्या फिर भूख मिटेगी

नहीं अगर जो पेड़ रहेगा
कौन सांस फिर कैसे लेगा

है सेहत भी बहुत जरूरी
बिन इसके सब बात अधूरी

गुटखा खैनी या मद्य पीना
लिए बीमारी सैकड़ों जीना