भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूरबीन / रफ़ीक सूरज / भारत भूषण तिवारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:34, 7 अगस्त 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप मुझे अपनी मर्ज़ी से
घूमने - फिरने देना नहीं चाहते
या मेरी हर एक गतिविधि पर
रोक लगाना चाहते हैं
तो मुझे कम-अज़-कम
खुलकर बोलने तो दीजिए
वह भी मुमकिन न हो तो
लिख लेने दीजिए न कविता की दो पंक्तियाँ !

कविता की दूरबीन से मैं
देख पाऊँगा आपकी आँखों में
मेरे प्रति लबालब जमा हुआ द्वेष
जिसे दूर करने की मैं कोशिश कर पाऊँगा...

मैं कल रहूँ, न रहूँ
मगर मेरी कविता ज़रूर
मेरी-आपकी-हर एक की स्वतंत्रता का गीत
गुनगुनाती रहेगी...!

मूल मराठी से अनुवाद : भारत भूषण तिवारी