भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोहब्बत से दामन बचाना हमारा / अविनाश भारती

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:32, 7 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अविनाश भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मोहब्बत से दामन बचाना हमारा,
सलीका है उल्फ़त जताना हमारा।

ग़ज़ल का हुनर सबको ये भी लगे है,
तड़प, दर्द, आंसू छुपाना हमारा।

मयस्सर नहीं जब हमें दाल रोटी,
मुनासिब है कितना कमाना हमारा।

हक़ीक़त ज़माने की है सो कहेंगे,
करे जो है करना ज़माना हमारा।

हमें देर से बात आयी समझ में,
जो भूले वही था ठिकाना हमारा।

ग़मों में हँसाना-मनाना खुदी को,
ये दस्तूरे-उल्फ़त निभाना हमारा।