Last modified on 8 अगस्त 2023, at 10:40

पाखी जागे भोर में / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:40, 8 अगस्त 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

215
जन -सेवा के नाम पर ,लूट लिया है देश।
भीतर कपट कटार है, बाहर उजला वेश ।
216
रोटी के लाले पड़े, इतने थे कंगाल।
अब अरबों में खेलते, इतने मालामाल ।
217
जो रोटी का चोर था, मिली है उसको जेल ।
चौराहों पर खेलते, डाकू खूनी खेल ।
218
पाखी जागे भोर में, करते यह गुणगान ।
‘सबको सुख देते रहो, जब तक तन में जान ॥
[ 7-6-2017]