63 तेरा मिलना सूखे पतझर में फूल खिलना। 64 कंटक -पथ साथ नहीं सारथी चलना ही है। 65 सदा वन्दन तुमसे है ज्योतित मेरा जीवन! 66 हिम की मार कोंपल है गुलाबी झेल प्रहार। 67 ये हरी दूब शीत को ओढ़कर खुश है खूब। 68 धूप से डरा हिम को भी छूटा है आज पसीना 69 प्राण मिलते तुम हो संजीवनी शब्द- ऋचा से। -0- </poem>