भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विकास तुम न आना / राकेश कुमार पटेल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 23 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार पटेल |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
विकास तुम न आना
तुम आओगे तो बंजर हो जाएगी
हमारे पुरखों की हरी-भरी धरती
तुम आओगे तो वीरान हो जाएंगे
हमारे पहरेदार हरे-भरे जंगल
तुम आओगे तो गंदी हो जाएंगी
अविरल कल-कल बहती हुई नदियाँ
तुम आओगे तो टूटकर बिखर जाएंगे
गर्व से तनकर खड़े, ये इतराते पहाड़
तुम आओगे तो ज़हरीली हो जाएंगी
मंद-मंद बहती ये चंचल हवाएँ
तुम आओगे तो सुनसान हो जाएगा आसमान
बादलों की रिमझिम भी हमसे रूठ जाएगी
तुम आओगे तो बेघर हो जाएंगे
तमाम निर्दोष आज़ाद ख्याल चिरई-चुरूमन
विकास तुम बिलकुल न आना
हम तुम्हारे आतंक से भयाक्रांत हैं!