Last modified on 23 अगस्त 2023, at 00:07

धूप की लकीर / राकेश कुमार पटेल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 23 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार पटेल |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खुले आसमान के नीचे
टाट-पट्टियों पर बिछा है स्कूल
पेड़ों से छनकर आती है
जहाँ झीनी-झीनी धूप

बगल में खड़ी है भगेलू की झोपड़ी
जिसकी मिट्टी की दीवाल पर
पक्की ईंट के टुकड़े से
रगड़कर खीची गई है लकीर
और बालमन की हठीली सहमति है कि
स्कूल का घंटा आखिरी बार
ठीक उसी समय बजता है
जब ढलते सूरज की कमजोर पीली धूप
ठीक उसी लकीर पर आकर ठहर जाती है
और बच्चों का झुंड
अपने बस्ते पीठ पर लादे
घर की तरफ दौड़ पडता है!