Last modified on 8 सितम्बर 2023, at 02:04

मैं क्यों लिखती हूँ / कल्पना पंत

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:04, 8 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना पंत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं लिखती हूँ क्योकि जैसे साँस आती जाती है
वैसे ही लिखना हो जाता है,
मैं साँसों की आवाज लिखती हूँ,
इसलिए नहीं कि मैं कुछ बता सकूँ,
बल्कि मैं ज़िन्दा रह सकूँ
अपरिचित आवाज़ों के बीच,
भोथरे साजों के बीच,
ये दुनिया जो चीख का समन्दर रचती है,
खून से इतिहास लिखती है,
कराहों, आँसुओं के बीच,
ज़िन्दगी का साज़ रचती हूँ,
कि ये दुनिया ख़ूबसूरत भी तो हो सकती है