भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंटी की पेंसिल / पूनम सूद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:29, 9 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम सूद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुना था
मिलती है सज़ा
अपने पाप की

बालमन ने मेरे
छोटे-छोटे ही तो
किये थे पाप;
बोला था झूठ,
लगायी थी चुगली,
की थी मनमानी;

बस, एक बार
चुराई थी बंटी की पेंसिल,
लौटा भी दी थी
दूसरे दिन 'सॉरी' कह कर

फिर, क्यों दी
भगवान ने मुझे
इतनी सख़्त सज़ा?
बाँध दिया,
हमेशा के लिए
पहिये वाली कुर्सी से मुझे

सज़ा के तौर पर,
अगर लिये थे पैर मेरे भगवान ने,
लौटा तो देता
बंटी के पेंसिल की तरह