भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसात / कजाल अहमद / जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 10 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कजाल अहमद |अनुवादक=जितेन्द्र कुम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह चमकाती है बिजलियाँ
और प्रसारित करती है गर्जन
वह निरस्त करती है सूखे को
कैलेण्डर की छुट्टियों में
वह रोती है सारे खड़े हुए पेड़ों के लिए
और सारे बैठे पत्थरों के लिए
वह देती है ज़िन्दगी
पर डुबो देती है
मेरी जीने की इच्छा को

मैंने आज़माया है हर दन्तकथा को
एक लबादे की तरह
और यह बरसात वह लबादा है
जो कभी नहीं भायी मुझे ।