भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिज़्र के साये / शिव रावल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:30, 30 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव रावल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिज़्र के साये दूर तलक और मैं,
दौड़ती-सी परछहाई दूर तलक और मैं,
वो तुझ-सा कोई सहलाता इस वीराने में,
जब दबे पाँव कमरे में आई तन्हाई और मैं,

मेरे जाम से जब यादों की मय छलक गयी,
तलाशा तुझ वायज़ पर तूँ नज़र न आई और मैं,
बैचैन सिसकता रहा मैं अँधेरों के दरमियाँ
वो शमा दहकती नज़र ना आई जब परवाने को तो मैं,
घबरा के अब पी ही जाता हूँ ये बादा के
उन्हें तो फिर भी आ जायेंगे ख्वाब मनचाहे
मुझे ग़र नींद ना आई तो फिर कहाँ जाऊँगा ए 'शिव' मैं