भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीवारों से ऊंची ये खामोशियाँ / शिव रावल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 30 सितम्बर 2023 का अवतरण
बुलंदियों की हसरतों में जमीनें फ़िसल रहीं हैं
होंसलों की उड़ानों को वक़्त की दरारें निगल रही हैं
लोग कहते हैं कि खामखां बरपा है हंगामा
हालातों की नेज़ुओं पर हसरतें लटक रही हैं
ये भीड़ जो अजनबी-सी टहलती रहती है महफिलों में
ज़रा पूछे परवाने से के राख हुई शम्मा भला कैसे पिघल रही है
किनारे की दूरी को तरसता रहता है मांझी अक्सर
के कश्तियाँ आजकल यहाँ मझधारों को मसल रही हैं
दीवारों से ऊंची ये खामोशियाँ 'शिव'
न जाने क्यों उस जुबां को मचल रही हैं