Last modified on 17 नवम्बर 2008, at 14:17

नमस्कार के मर्म में है उदासी / सुदीप बनर्जी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 17 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदीप बनर्जी |संग्रह=इतने गुमान / सुदीप बनर्जी }...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नमस्कार के मर्म में है उदासी
दिन भर की थकान और फिर
पौ फटने तक चुप्पी
नमस्कार का मतलब है
न्यौछावर तुम पर है यह दिनचर्या
गो कि इसमें कुछ समेटने लायक नहीं
तुम्हारे लिए

इसके दो छोरों पर हम-तुम
नमस्कार कोई शब्द अलहदा तो नहीं
जो बन सकता काँपता पुल

इस तमाम आपबीती को लांघता
दरकिनार करता उदासी को ।