Last modified on 3 अक्टूबर 2023, at 00:50

आज हूँ, कल चला जाऊंगा / शिव रावल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:50, 3 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव रावल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज ख़्वाब-सा टूटा हूँ
कल याद-सा भुला दिया जाऊँगा
आज साथ-सा बिछड़ा हूँ
कल बात-सा सुना दिया जाऊँगा
माना बीता हूँ पर आज हूँ
कल फ़िर गुजरे वक़्त में समेट दिया जाऊँगा
यही दस्तूर है 'शिव'
कल आया था, आज हूँ, कल चला जाऊँगा