लोगों के स्वाभिमान को
कुचल कर
अपने पैरों तले जो
पिरामिड बनाया तुमने
किसी दिन उसी की सीढ़ी बना
दुःख तुम तक पहुँच जाएगा
और तुम्हारे कद से ऊँचा
हो जाएगा।
लोगों के स्वाभिमान को
कुचल कर
अपने पैरों तले जो
पिरामिड बनाया तुमने
किसी दिन उसी की सीढ़ी बना
दुःख तुम तक पहुँच जाएगा
और तुम्हारे कद से ऊँचा
हो जाएगा।