भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नया दर्द / वंदना मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:29, 16 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वंदना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह भी सच है कि
स्त्रियों का एक-सा दर्द
पढ़ते-पढ़ते, देखते-देखते
ऊब चुके हो विद्वतजन!
तुम्हें चाहिए कुछ अनोखा
चटपटा सा,
नया दर्द
जो ज़ायकेदार बना दे
तुम्हारी चाय की
चुस्कियों को,
पर कभी गैरत नहीं जगती
तुम्हारी कि अब तक नहीं
मिटा सके उन दर्दों
की कसक
अपने ही
सिसकते आँगन से।