Last modified on 17 अक्टूबर 2023, at 00:12

मैंने कभी सपना नहीं देखा था / वंदना मिश्रा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 17 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वंदना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मां ने कभी सपना नहीं देखा था
मेरे लिए
पर मैं आ गई भाई से पहले।
सब जगह मैं भाई से पहले
सिर्फ माँ के मन को छोड़कर।

मैंने सेंध लगानी चाहिए उसके मन में
जब तक,
मां ने जो सपने देखे भाई के लिए
उनके कुछ बीज अनजाने में
गिर पड़े मेरे मन में,
और महा वृक्ष का रूप ले लिया उसने।

दौड़ती रही मैं माँ के सपनों को पूरा करने के लिए
और माँ भाई की तरफ़।
हम दोनों दौड़े अपनी-अपनी दिशा में,

अपने ही सपनों के महा वृक्ष को पहचानने से
इंकार करती है माँ,
सिर्फ स्थान बदल जाने से।

भले ही काट ले धूप में सारी उम्र
पर नहीं बैठेगी इस वृक्ष की छाया में
और मैं, इस महा वृक्ष को लेकर क्या करूं?
जो माँ को ही शीतल नहीं कर सकता।