भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सन्ध्या-चित्र-4 / विजयदेव नारायण साही
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 18 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजयदेव नारायण साही |संग्रह=मछलीघर / विजयदेव ना...)
नम छींटेदार पुरवाई
उड़ी-उड़ी फुहार
आख़िरकार
गिरती है
नीम की हज़ार
नन्ही-मुन्नी गदोलियों पर ।
नाजुक पत्तियों से बोझल
यूकेलिप्टस की साँवली डालें
यहाँ से वहाँ तक
फैलती हैं :
लौट-लौट आती हैं ।
ऊपर घटाटोप ।