Last modified on 1 नवम्बर 2023, at 22:17

हरेक बात सियासी / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 1 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हरेक बात सियासी, कुबूल मत करना।
चाँद को रोटी समझने की भूल मत करना।

है शॉर्टकट का ज़माना, तू शार्ट कट ही चल,
किसी सवाल को हरगिज़ भी तूल मत करना।

भलाई कर तू गरीबों का तो भला होगा,
कभी-भी नेकी का बदला वसूल मत करना।

बहार आएगी इक दिन, तुम्हारे गुलशन में,
निढाल होकर कभी मन बबूल मत करना।

नगर में गाँव से जाकर, बदल न जाना तुम,
उम्मीद अपने बुजुर्गों की, धूल मत करना।

‘प्रभात’ अपने दु:खों को जगह दे जीवन में
ख़ुशी की राह ही चलने की भूल मत करना।