Last modified on 5 नवम्बर 2023, at 12:23

स्वप्न ऐसे नयन में सजाए नहीं / पीयूष शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:23, 5 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीयूष शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साथ जिसमे तुम्हारा-हमारा न था
स्वप्न ऐसे नयन में सजाए नहीं।

कोठरी में विरह की जला तन मगर
मन तुम्हारे हृदय तक भटकता रहा
नेह का एक चुम्बन अधर को मिला
जब हमें प्रेम का धाम तुमने कहा

प्रीत जिसमें न तुम, हम न प्रियतम बने
गीत ऐसे कभी गुनगुनाए नहीं।

रुष्ट जो भी हमारे मिलन से हुए
वे सभी फूल अनुराग खोते रहे
प्रश्न हर क्षण उठे प्रेम विन्यास पर
हम तुम्हारी सरलता संजोते रहे

तुम न जिसमे सुमन हम न खुशबू बने
पेड़ ऐसे कदाचित लगाए नहीं।

सोम भी वह अभागे गरल-सा लगा
रंग उस में तुम्हारा झलकता न था
रूप ऐसा समाहित दिखा घात में
चित्र जिसमें तुम्हारा उभरता न था

तुम न जिसमे कला, हम न मंचन बने
नाट्य ऐसे किसी को दिखाए नहीं।